अविकसित यमकेश्वर के जिला पंचायत सदस्यों की आपसी रार। विकास के लिए नहीं आपसी छींटाकशी।पढिए Janswar.com में

लेख-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

राज्य मान्यताप्राप्त स्वतंत्र पत्रकार ।

अविकसित यमकेश्वर के जिला पंचायत सदस्यों की आपसी रार। विकास के लिए नहीं आपसी छींटाकशी।

आजकल यमकेश्वर ब्लॉक के दो जिलापंचायत सदस्यों की फोन वार्ता वायरल हो रही हैउसमें एक जिलापंचायत सदस्य बहुत संयम से बोल रहे हैं दूसरे बहुत ही उग्रता से बोल रहा है। तथा धमकी दे रहा है कि तुम्हारा यमकेश्वर आना मुश्किल कर दूंगा।
मोबाईल फोन पर हुए इस विवाद की जड़ है नीलकंठ जिलापंचायत सदस्य क्रांति कपरवाण के द्वारा उमरोली जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ को भेजा संदेश जिसमें उनके व्यक्तिगत जीवन पर प्रतिकूल टिप्पणी की गयी है जिस पर जिपंस उमरोली बहुत ही शालीन तरीके से क्रांति कपरवाण से पूछती हैं कि उन्होंने उनके व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी क्यों की।जिस पर क्रांति कहते हैं कि मैंने नहीं लिखा है मैंने नया फोन लिया है मेरा पुराना फोन किसी के पास है। श्री कपरवाण पूछते हैं कि उस मैसेज में क्या लिखा है।कुमारी आरती बताती है कि उसमें मेरे निजी जीवन पर अवांछित टिप्पणी की गयी है।मेरा जीवन मेका है और इसपर टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है।मैंने यह अधिकार अपने माता पिता को भी नहीं दे रखा है न किसी के भी बाप को। इस पर जिपंस कपवाण भड़क उठे और कहने लगे कि जानती हो मैं किसका लडका हूं।मुझे गर्व है कि “मैं इन्द्रदत्त शर्मा का बेटा हूं।जो महान क्रांतिकारी व आन्दोलनकारी थे। उन्होंने अपने जीवन में 73 मुकदमे झेले।उन्होंने जनसेवा में अपना जीवन त्याग दिया था।मेरे बाप ने मेरे जैसा क्रांतिकारी पुत्र पैदा किया है।कोई आरती गौड़ नहीं जो एक मुख्यमंत्री के कपड़े धोकर व एक वर्तमान कैबिनेट मंत्री के कपड़े धोकर जिला पंचायत सदस्य बनी है। जिसका बाप शराब पीकर मरा।मैं देखता हूँ कि तुम कैसे आती हो यमकेश्वर । तुम्हारा पुतला न फूंका तो कहना।”जिस आरती गौड़ ने संयमित भाव से इतना ही कहा कि आपको पुतले फूंकने हैं तो फूंकिए।मेरे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आरती गौड़ ने इस मामले की रिपोर्ट थाना लक्ष्मणझूला में लिखवायी है।जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने थाने का घेराव किया हैऔर क्रांति कपरवाण ने भी आरती गौड़ के विरुद्ध तहरीर दी है।
यह यमकेश्वर का दुर्भाग्य है कि विकास की दौड़ में पिछड़े यमकेश्वर के जन प्रतिनिधियों को इसके विकास के लिए मिल जुल कर कार्य करना चाहिए था वहीं वे आपस में लड़ रहे हैं और एक महिला जनप्रतिनिधि के निजी जीवन पर अनावश्यक ही अवांछित टिप्पणी की जा रही हैं।इससे जहां क्षेत्र की बदनामी हो रही है वहीं निश्चित ही विकासकार्य अवरुद्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *