अल्मोड़ा जिला कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया। www.janswar.com

ARUNABH RATURI/JANSWAR.COM

अल्मोड़ा: 19 नवम्बर 2023 (अशोक पाण्डे): अल्मोड़ा जिला कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया।  अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर एक गोष्टी का आयोजन भी किया गोष्टी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र सिंह भोज एवम संचालन जिला महामंत्री गीता मेहरा ने किया इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि 19 नवम्बर 1917 को पूर्व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म इलाहाबाद के प्रयागराज में हुआ था सन 1959 में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी, सन 1966 से 1977 तक लगातार भारत की तीन बार प्रधानमंत्री बनी, और सन 1980 से 1984 तक वह भारत की चौथी प्रधानमंत्री बनी इस दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी इंदिरा गांधी जी द्वारा देश के लिए कई सराहनीय कार्य किए जिस कारण रविन्द्र नाथ टैगोर ने उनका नाम प्रियदर्शनी रखा था उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाये जिसमे गरीबी हटाओ प्रमुख अभियान था, इसके साथ ही उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद कराया था जिस कारण उन्हें 1971 में भारत रत्न से सम्मानित किया। 

इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *