अन्य प्रदेशों से आयातित दूध व दुग्ध पदार्थाे, पोलट्री उत्पादों की निर्भरता को कम किया जाए- सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी# भाजपा महा जन संपर्क अभियान के तहत संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न।#जनपद गढ़वाल में लगे स्वास्थ्य मेले में आज 1678 लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गयी। -www.janswar.com

अन्य प्रदेशों से आयातित दूध व दुग्ध पदार्थाे, पोलट्री उत्पादों की निर्भरता को कम किया जाए- सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी

  • मेरीनों भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही उत्तराखण्ड तथा आस्ट्रेलियन ब्रीडर के मध्य एमओयू

उत्तराखण्ड की चीनी मिलों को ऑपरेशन प्रोफिट में लाने के लिए अधिकारी प्रोएक्टिव मोड पर कार्य करे-मुख्यमंत्री

  • धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन को मात्र औपचारिकता न समझे अधिकारी- मुख्यमंत्री

उत्तराखण्ड में मेरीनों भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही आस्ट्रेलियन ब्रीडर से एक एमओयू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री धामी ने डेरी विकास तथा पशुपालन विभाग को उत्तराखण्ड की आर्थिकी में सुधार के उद्देश्य से अन्य प्रदेशों से आयातित दूध व दुग्ध पदार्थाे, पोलट्री उत्पादों की निर्भरता को कम करने का लक्ष्य दिया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में गन्ना विकास विभाग, पशुपालन विभाग, डेरी विकास विभाग तथा मत्सय विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट किया कि उक्त विभाग योजनाओं का समयबद्धता के साथ प्रभावी क्रियान्वयन करें। धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन को मात्र औपचारिकता न समझे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में डेरी विकास के लिए 600 बहुउददेशीय दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना, चारे की कमी के दृष्टिगत 20 फोडर एफपीओं के गठन, दुग्ध समितियों के क्लस्टर में 50 दुग्ध उत्पादक सेवा केन्द्रों की स्थापना,  16 बद्री गाय ग्रोथ सेन्टर की स्थापना, दुग्ध समिति तथा दुग्ध संघ के कार्याे का आटोमेशन, दुग्ध संघों के ओवर हैड व्ययों को कम करने, पर्वतीय क्षेत्रों में सामुदायिक भूमि पर 10 लाख चारा वृक्षों के रोपण कर चारे की समस्या को कम करने का कार्य तथा उत्तराखण्ड की समस्त दुग्ध समितियों तथा समस्त दुग्ध संघों को लाभ में लाने के लक्ष्य डेरी विकास विभाग समयबद्धता से पूरे करें। मुख्यमंत्री श्री धामी ने डेरी विकास विभाग को राज्य में डेरी विकास को प्रोत्साहित करने हेतु डेरी विकास में सफल अन्य राज्यों के अध्ययन के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग को राज्य में मेरीनों भेड़ों के पालन को बढ़ाने के प्रस्ताव पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दिशा में जल्द ही आस्ट्रेलियन ब्रीडर से एक एमओयू किया जाएगा।
गन्ना विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा कि उत्तराखण्ड की चीनी मिलों को ऑपरेशन प्रोफिट में लाने के लिए अधिकारियों को प्रोएक्टिव मोड पर कार्य करना होगा। उन्होंने गन्ना विकास विभाग को अल्पकालिक लक्ष्यों के तहत बाजपुर एवं किच्छा चीनी मिलों के आधुनिकीकरण, राज्य में गन्ना बीज बदलाव, जीपीएस के माध्यम से गन्ना सर्वेक्षण का कार्य तथा प्रदेश में जैविक गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री धामी को जानकारी दी कि चीनी मिलों द्वारा विगत सत्र के सापेक्ष इस सत्र में 10 प्रतिशत अधिक गन्ने की पेराई की गई है।
मत्सय विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि राज्य में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मत्स्य उत्पादन हेतु 468.68 हैक्टेयर नए जलक्षेत्रों के विस्तार, 863 नए ट्राउट रेसवेज के निर्माण, 200 नये केजो का संयोजन, 33000 मेट्रिक टन मत्स्य  उत्पादन, 80.0 लाख वार्षिक ट्राउट मत्स्य बीज उत्पादन के लक्ष्य को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, अपर मुख्य सचिव श्री आनंदवर्धन, सचिव डा0 आर मीनाक्षी सुन्दरम, डा0 बी वी आर एस पुरूषोत्तम तथा सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

***********

भाजपा महा जन संपर्क अभियान के तहत संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न।

अल्मोड़ा(अशोक कुमार पाण्डेय) अल्मोड़ा विधानसभा महा जनसंपर्क अभियान के तहत सयुंक्त मोर्चा की महत्वपूर्ण की पार्टी सभागार में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी जी ने की। तथा संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन जोशी ने किया।कार्यक्रम अध्यक्ष श्री कैलाश गुरुरानी ने आये जी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वक्ता के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने स्वयं के प्रयास से विधानसभा अल्मोड़ा किये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा भविष्य में होने वाले कार्यों पर भी चर्चा की श्री शर्मा जी ने कहा विरोधी पार्टियों के तथाकथित लोग हो रहे विकास कार्यों को पचा नही पा रहे है।उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता तथा अल्मोड़ा पिथौरागढ़़ सांसद श्री अजय टम्टा जी कहा कि कश्मीर में धारा 370 व 35A जैसे धाराएं समाप्त कर ऐतिहासिक निर्णय लेकर यह साबित कर दिया कि जो कहते है वह करते है राम मंदिर का निर्माण कर जनवरी 2024 को तक पूर्ण कर हम सभी को देखने व पूजा करने का सौभाग्य मिल सकेगा।आज हम सब ऐसे नेता के सैनिक है जिसने देश ही नही विदेशों में भी डंका बजाया है। हमारी पार्टी की विचारधारा देश प्रथम व व्यक्ति अंतिम तथा अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को रोटी कपड़ा व मकान जैसे मूल आवश्यक आवश्यकता को पूरा कर ऐसे समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम हमारी पार्टी कर रही हैं। नरेन्द्र मोदी जी ने भारत वासियों को गर्वान्वित करने के अनेकों काम किये है। यह हम सब के लिये गर्व की बात हैं।उन्होने कहा सरकार द्वारा संचालित योजनाएं प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना योजना के तहत अल्मोड़ा जिले मे अस्सी हजार परिवारों को रोज राशन देने का काम हमारी सरकार ने किया है।कार्यक्रम में जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट ने सभी मोर्चो से आये कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया।जिला मंत्री तथा सयुंक्त मोर्चो के विधानसभा संयोजक महेश बिष्ट ने आयेअतिथियों का स्वागत किया।

***********

जनपद गढ़वाल में लगे स्वास्थ्य मेले में आज 1678 लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जनपद के सभी हैल्थ एण्ड वैलनेस सेटरों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेले के दौरान शिविर में आये लोगों की चिकित्सकीय टीमांे के माध्यम से डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मेंटल हैल्थ, ओरल हैल्थ की स्क्रीनिंग की गयी साथ ही शिविर में आये लोगों को योगा, मेडीटेशन करवाने के साथ ही कुष्ठ रोग एवं विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही आभा आईडी भी बनाई गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि प्रत्येक माह की 14 तारीख को सभी हैल्थ एण्ड वैलनेश सेंटरों में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है, जिससे आमजन को आसानी से स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सकें, कहा गया कि सभी लोग प्रत्येक माह होने वाले स्वास्थ्य मेले में अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं। आज जनपद में कुल 1678 लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गयी।