समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी
अनिल.के.रतूड़ी महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रतीक चिह्न भेंट किए।
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड से आज श्री गणेश सिंह मार्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय /कार्मिक एवं फायर सर्विस, श्री भगवान सिंह निरीक्षक(एम), श्री शमशेर सिंह उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी एवं श्री जसवन्त सिंह आरक्षी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए।
विदाई समारोह में वक्ताओं ने सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। DGP Sir द्वारा सेवानिवृत्ति हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किये गए।