अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी।पढिए Janswar.com में

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी।

द्वारा-अरुणाभ रतूड़ी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव श्री संन्तोष बडोनी के पत्र संख्या 1630 दिनांक 14 फरवरी 2021 के अनुसार आयोग द्वारा आज आयोजित वन आरक्षी की लिखित पुनर्परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी गयी ।यह परीक्षा सात परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न करायी गयी।इस परीक्षा के लिए कुल 2947 अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र जारी किए गये।कुल 2488 अभ्यर्थियों ने प्रवेशपत्र डाउनलोड किये तथा परीक्षा में कुल1485 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।इस प्रकार परीक्षा में उपस्थिति 50.21% रही।
परीक्षा केन्द्रों को कोविड19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सेनेटाईज किया गया।प्रत्येक अभ्यर्थी की थर्मल स्कैनिंग की गयी। परीक्षा में सहयोग करने वाले कार्मिकों को मास्क,ग्लब्स तथा हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।अभ्यर्थियों को भी हैंड सेनिटाईजर उपलब्ध कराया गया।साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी की HHMO से स्केनिंग की गयी।अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति ली गयी।उक्त परीक्षा के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर का प्रयोग किया गया।जिससे ब्लूटूथ या मोबाईल से नकल करने की संभावना न रहे।
परीक्षा की उत्तरकुंजी आज ही जारी की जा रही है।किसी भी प्रश्नोत्तर पर आपत्ति ऑनलाईन 07 दिन के भीतर कर सकते हैं।आपत्तियां ऑनलाईन ही आयोग की बेबसाईड में दिए गये लिंक Answer key and online objection पर दर्ज की जा सकती है।ऑफलाईन व सात जिन बाद की गयी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होंगी।उन्होंने परीक्षा निर्विघ्न व सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी कर्मचारियों /अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *