अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिला अपना भवन##आईएएस अधिकारियों के लिंक अधिकारी घोषित##श्रीमती मनीषा पंवारआईएएस को अपने पूर्व पदभारों के साथ अपर मुख्य सचिव नियोजन तथा 2018बैच के बाध्य प्रतीक्षा आईएएस को दी नियुक्ति।पढिए Janswar.Com में।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को रायपुर, देहरादून में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखण्ड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का भवन बनने से आयोग में कार्यों में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 से अब तक लगभग तीन वर्षों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 59 परीक्षाएं आयोजित की गई हैं, जिसमें 6000 पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई है। इस चयन वर्ष में 2500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है, 03 हजार पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अन्य राज्यों के अधीनस्थ सेवा चयन आयोगों से तेजी से कार्य कर रहा है। कोविड-19 की वजह से भर्ती प्रक्रियाओं में थोड़ा विलम्ब हुआ है। कोविड की स्थिति सामान्य होने पर भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाई जायेगी। यह वर्ष रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। आयोग को भर्ती प्रक्रियाओं में और तेजी लाने को कहा गया है।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष श्री एस. राजू ने कहा कि आयोग का गठन 2014 में हुआ। आयोग के गठन से इसका कार्यालय, राज्य निर्वाचन आयोग के अतिथि गृह के भवन में संचालित हो रहा था। यह नवनिर्मित भवन 4.92 करोड़ की लागत से बना है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन टाईम रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारम्भ की है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र एवं अभिलेख सत्यापन तथा अन्य आवश्यकता होने पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एसएमएस भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मितव्ययता के दृष्टिगत समान अहर्ता वाले विभिन्न पदों को क्लब कर परीक्षाएं आयोजित कराई गई हैं। राज्य सरकार द्वारा आयोग को ऑनलाइन परीक्षाएं कराये जाने की भी अनुमति दी गई है। ऑनलाईन परीक्षाएं कराने वाला आयोग, राज्य की पहली परीक्षा संस्था होगी। इसी वर्ष से ऑनलाईन परीक्षाएं प्रारम्भ किया जाना भी प्रस्तावित है। परीक्षाओं में शुचिता व पारदर्शिता लाने के लिए ओएमआर शीट 03 प्रतियों में दिया जा रहा है। जिसमें एक प्रति मूल्यांकन मूल्यांकन, एक प्रति कोषागार में संरक्षित रखने एवं एक प्रति अभ्यर्थियों को घर ले जाने के लिए है। परीक्षा केन्द्रों में कन्ट्रोल रूम की वीडियोग्राफी की जा रही है। सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जा रही है। टंकण एवं आशुलिपि परीक्षाओं के लिए प्रमाणिक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। टंकण परीक्षा समाप्त होते ही तत्काल अभ्यर्थी को परिणाम की जानकारी हो जाती है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष श्री एस. राजू ने कहा कि आयोग की ओर से वर्तमान में 07 लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है, कोविड-19 संक्रमण की वजह से इन प्ररिक्षाओं को फिलहाल स्थगित रखा गया है। राज्य सरकार की अनुमति से सितम्बर माह से इन परीक्षाओं को पुनः प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’, श्री खजान दास, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य श्री प्रकाश चन्द्र थपलियाल, श्री विनोद चन्द्र रावत, सचिव श्री संतोष बडोनी आदि उपस्थित थे।

आईएएस अधिकारियों के लिंक अधिकारियों की नियुक्ति।

उत्तराखंड शासन कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग -1 संख्या – 371) XXX-1- 2020-12(19)2004 दिनांक15जनवरी2020 देहरादून दिनांक 7 अगस्त 2020 के द्वारा शासकीय कार्यों के सुचारू संचालन हेतु अपर मुख्य सचिव अभिलेख प्रमुख सचिव आंवले सचिव सचिव प्रभारी अस्तर के आईएएस अधिकारियों के आईएएस आईएएस अधिक अधिकारियों के अवकाश अवकाश अवकाश अवकाश प्रशिक्षण प्रशिक्षण विदेश यात्रा की आवाज में पूर्व में लिंक अधिकारी नामित किए जाने विषयक आदेश को वक्र अमित करते हुए निम्नवत लिंक अधिकारी नामित किया जाता है।

श्रीमती राधा रतूड़ी लिंक अधिकारी श्री भूपाल सिंह मनराल।श्रीमती मनीषा पवार लिंक अधिकारी श्री हरबंस सिंह चुघ।श्री आनंद बर्द्धन लिंक अधिकारी श्री हरीश चंद्र सेमवाल। श्री रमेश कुमार सुधांशु लिंक अधिकारी श्री दीपक जावलकर। श्री एल फैनाई लिंक अधिकारी श्री आर मीनाक्षी सुंदरम्। श्री अमित सिंह नेगी लिंक अधिकारी श्रीमती सौजन्या। श्री आर मीनाक्षी सुंदरम लिंक अधिकारी श्री एल फैनई। श्री शैलेश बगोली लिंक अधिकारी श्री सेंथिल पांडियन। श्री सेंथिल पांडियन लिंक अधिकारी श्री शैलेश बगोली । श्री नितेश कुमार झा लिंक अधिकारी डॉ पंकज कुमार पांडे ।श्रीमती राधिका झा लिंक अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी। श्री हरिबंस सिंह चुघ लिंक अधिकारी श्रीमती मनीषा पवार। श्री दिलीप कुमार जावलकर लिंक अधिकारी श्री रमेश सुधांशु। श्रीमती सौजन्या लिंक अधिकारी श्री अमित सिंह नेगी। डॉ पंकज कुमार पाण्डेय लिंक अधिकारी श्री नितेश कुमार झा। डॉ रंजीत कुमार सिन्हा लिंक अधिकारी श्री बृजेश कुमार संत। श्री एस ए मुरुगेशन लिंक अधिकारी श्री चंद्रेश कुमार यादव। श्री विनोद प्रसाद रतूड़ी लिंक अधिकारी श्री सुशील कुमार। श्री सुशील कुमार लिंक अधिकारी श्री विनोद प्रसाद रतूड़ी। श्री अशोक कुमार लिंक अधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिन्हा । श्री बृजेश कुमार संत लिंक अधिकारी श्री हरीश चंद्र सेमवाल। श्री भूपाल सिंह मनराल लिंक अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ।श्री हरीश चंद्र सेमवाल लिंक अधिकारी श्री आनंद बर्द्धन। श्री चंद्रेश कुमार यादव लिंक अधिकारी श्री एस. मुरुगेशन।

मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव नियोजन का पदभार।
उत्तराखंड शासन कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग- 1 संख्या 373/ XXX -1- 2020 दिनांक 7अगस्त2020 स्थानांतरण/ तैनाती के अनुसार श्रीमती मनीषा पंवार आईएएस को उनके पूर्व दायित्वों के साथ -साथ अपर मुख्य सचिव नियोजन का पदभार भी दिया गया।


बाध्य प्रतीक्षा आईएएसों (2018 बैच)को मिली तैनाती।

उत्तराखंड शासन कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग- 1 संख्या 375/ XXX -1- 2020 दिनांक 7/08/2020 स्थानांतरण/ तैनाती के अनुसार श्री अंशुल सिंह आईएस (बाध्य प्रतीक्षा) को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी,श्री अनीश कुमार आईएएस (बाध्य प्रतीक्षा)को डिप्टी कलेक्टर देहरादून,सुश्री अपूर्वा पाण्डे आईएएस (बाध्य प्रतीक्षा) को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत,सुश्रीआकांक्षा वर्मा आईएएस (बाध्य प्रतीक्षा) को डिप्टी कलेक्टर टिहरी,श्री प्रतीक जैन (बाध्यप्रतीक्षा( को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार,श्री विशाल मिश्रा आईएएस को (बाध्य प्रतीक्षा) को डिप्टी कलेक्टर का पदभार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *