अधिवर्षता सेवानिवृत्ति पर अध्यापिका को दी भावभीनी विदाई।www.janswar.com.

अधिवर्षता सेवानिवृत्ति पर अध्यापिका को दी भावभीनी विदाई।

विकास खण्ड यमकेश्वर के प्राथमिक विद्यालय ठुण्डा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता पन्त की अधिवर्षता पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर ग्राम गुण्डी मल्ली,गुण्डी तल्ली,बौंसली व ठुण्डा के लोगों ने उनको ढोल दमाऊँ के साथ भावभीनी विदाई दी।

अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर बोलते हुए श्रीमती सुनीतापन्त ने कहा कि वे इस विद्यालय में ही शिक्षा विभाग की सेवा मेंआयी थी और इसी विद्यालय से सेवानिवृत होकर जा रही हैं। अपने इस कार्यकाल में मुझे सभी गाँवों के लोगों का जो सहयोग मिला असके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ।उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ।

ग्राम पंचायत प्रधान राजपाल सिंह नेगी व अन्य वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनका व्यवहार गांव वालों के प्रति इतना अपनत्व भरा रहा कि उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

इस अवसर पर उनके पति डा. धन विजय पन्त,श्री उमानन्द कोठारी,श्रीमती सावित्री कोठारी (शिक्षिका), श्रीमती अनीता कोठारी (शिक्षिका)श्री राजपाल सिंह नेगी प्रधान,श्रीमती सावित्री नेगी (शिक्षिका), श्रीमती उमा बिष्ट (शिक्षका),श्रीमती अनीता ध्यानी(शिक्षका),कल्पना नौटियाल,श्री राकेश चन्द्र,श्री राजेन्द्र बिष्ट,श्री दर्शन सिंह बिष्ट,श्री महेन्द्र नेगी,श्री रोहित थपलियाल,श्रीमती अनीता देवी,श्रीमती सीता देवी,श्री गजेन्द्र,श्री गोकुल,श्री संजू आदि  विद्यालय  के छात्र   उपस्थित रहे।