अधिकारियों की लापरवाही से गंगाभोगपुर मल्ला में पेयजल संकट की संभावना। पढिएjanswar.com में ए.एस.नेगी की रिपोर्ट।

(यमकेश्वर) गंगा भोगपुर दिनांक :07-05-2020 जल संस्थान कोटद्वार के अधिकारियों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना पूर्ण रवैया के कारण,ग्राम गंगा भोगपुर मल्ला में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न होने वाली है। ट्यूबवेल की मोटर खराब है तथा 8 पाइप खराब हो गए हैं।गांव में पेयजल हेतु जो स्रोत का पानी तल्ला बनास (बांगरा गाज )से आता है,वह भी सूखने के कगार पर है। नया नलकूप,जो कि काफी दिनों से तैयार है,उस पर से भी पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
ग्राम गंगा भोगपुर मल्ला के उपप्रधान अनिल नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि,गांव में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण,भविष्य में पेयजल संकट उत्पन्न होने वाला है। गांव में 135 परिवारों के निजी कनेक्शन है,तथा 14 सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट हैं।उप-प्रधान द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि, पेयजल हेतु गांव में तीन व्यवस्थाएं हैं।पहली व्यवस्था, स्रोत द्वारा पेयजल आपूर्ति है। जिसका पानी धीरे-धीरे सूख कर कम होता जा रहा है।दूसरी व्यवस्था नलकूप द्वारा है,जो विगत काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है।अधिकारियों से बार-बार अनुरोध करने के पश्चात,कोटद्वार से विभागीय अवर अभियंता द्वारा 24 अप्रैल 2020 को नलकूप की मोटर को खुलवाया गया।मोटर खराब पाई गई तथा 8 पाइप भी खराब पाए गए। पेयजल की बेहतर आपूर्ति के लिए,गांव में एक नया नलकूप भी तैयार हो रखा है। जिस पर विद्युत मीटर भी लग चुका है।लेकिन उसके द्वारा भी पेयजल आपूर्ति क्यों नहीं कराई जा रही है,यह बात समझ से परे है।वर्तमान में मात्र एक ही व्यवस्था, स्रोत द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु की जा रही है।
ग्राम सभा प्रधान श्रीमती बबीता देवी द्वारा बताया गया कि लगातार दूरभाष /फोन द्वारा,अधिकारियों से समस्या के निराकरण के लिए आग्रह किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस हेतु कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यदि अभिलंब ही इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो आगामी दिनों में,गांव में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *